रामनगर। यात्रियों से भरी एक बस भतरौजखान से रामनगर आ रही थी कि अचानक पनुआदोखन के पास अनियंत्रित होकर बस का एक टायर खाई में घुस गया। जिससे बस का काफी हिस्सा खाई में लटक जाने से यात्रियों मे हाहाकार मच गया बस चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बमुश्किल बस को खाई में गिरने से बचाया जिससे यात्रियों की जान बच गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।