सूरत। शहर के सरोली क्षेत्र में एक हैरान कर देनेवाली घटना सामने आईद्य एक ढाबे में कई लोग भोजन कर रहे थेद्य जबकि ढाबे में अन्य लोग अपना काम कर रहे थेद्य उस वक्त बेलगाम बोलेरो पिकअप अचानक ढाबे में घुस गई और एक युवक को कुचल दियाद्य जिसमें उसे गंभीर चोट आई हैद्य जबकि अन्य तीन लोग भी घायल हुए हैंद्य घटना सूरत के सारोली क्षेत्र के बापानो बगीचो नामक ढाबे की हैद्य जहां दो-तीन लोग बैठे थे और ढाबे के कर्मचारी अपने काम में व्यस्त थेद्य उस वक्त अचानक एक बोलेरो पिकअप ढाबा में घुस आई और भोजन कर रहे युवक को अपनी चपेट में ले लियाद्य ढाबे में रखी खटिया टेबल कुर्सी इत्यादि को तोड़ते हुए बोलेरो पिकअप के घुसने से वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गईद्य काउंटर पर एक लड़का चाय बना रहा था बोलेरो की टक्कर लगने से चाय की पतीली उछलकर नीचे गिर गईद्य जबकि गैस स्टव जलता रहा है और उसके निकट ही दो सिलिंडर रखे हुए थेद्य राहत की बात है कि आग और सिलिंडर के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ वर्ना बड़ा हादसा हो सकता थाद्य इस घटना में ढाबे में भोजन कर रहा युवक बुरी तरह से घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैद्य घटना के बारे में ढाबा मालिक निलेशभाई ने बताया कि मैं काउंटर पर बैठा था तब अचानक बोलेरो पिकअप घुस आईद्य उस वक्त ढाबे में 10 जितने ग्राहक बैठे हुए थे जिसमें तीन लोग घायल हुए हैंद्य जिसमें एक को गंभीर चोट लगी हैद्य मुझे भी सामान्य चोट लगी हैद्य निलेशभाई ने बताया कि दुर्घटना के बाद बोलेरो पिकअप का ड्राइवर फरार हो गयाद्य