काशीपुर। काशीपुर बार एसोसिएशन द्वारा तहसील परिसर व एसडीएम कोर्ट में आज भी विशाल धरना-प्रदर्शन अपनी मांगों को लेकर किया गया। 13 फरवरी से जारी इस धरना-प्रदर्शन को बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आज अपना समर्थन देते हुए कहा कि अधिवक्ताओं के समर्थन में सड़कों पर भी उतरना पड़ा तो बसपाई पीछे नहीं हटेंगे।
समर्थन पत्र सौंपते हुए बसपाईयों ने ेकहा कि यह लड़ाई अधिवक्ताओं की नहीं बल्कि आम जनता की है। उत्तराखण्ड में जमीनों को लेकर सरकार के खिलाफ कभी जिला प्राधिकरण, कभी नक्शा और अब सर्किल रेटों में अत्यधिक वृ(ि की गयी है। मांग उठाई कि सर्किल रेट कम होने चाहिए। इस दौरान सतपाल सिंह बल, लेखराज गौतम, डा.एम ए राहुल, राजेश गौतम, लेखराज गौतम, शमशुददीन, विनोद कुमार गौतम, कृष्ण कुमार गौतम, हसीन खान, मौहम्मद अशरफ सिद्दीकी, इन्दपाल सिंह, खूब सिंह, साहिब सकलैनी, अख्तर अली माहीगीर, चन्द्रपाल व ओमप्रकाश आदि के अतिरिक्त बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्यों समेत तमाम अधिवक्ता थे।