
काशीपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ’मिशन’ नारी शक्ति एवं बाल जन विकास एसोसिएशन द्वारा पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें तमाम लोगों ने बढ़चढक़र भागीदारी निभाकर पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने का संकल्प लिया।
लक्ष्मीपुर पट्टी क्षेत्र में खालिक कालौनी स्थित किडजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी उस्मान खान, कांग्रेस नेत्री डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, अरुण चौहान व शफीक अहमद अंसारी ने स्कूल प्रांगण में पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथिगण द्वारा उपस्थितजन को पौधे वितरित किये गये। संस्था की अध्यक्षा श्रीमती गीता चन्द्रा ने बताया कि संस्था का लक्ष्य दो हजार पौधे वितरित करने का है। आज पर्यावरण दिवस के अवसर पर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। कार्यक्रम का संचालन प्रिंसिपल श्रीमती नेहा नेगी ने किया। कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा दीपक नेगी, रीनू, पूजा, मुख्त्यार खान, बॉबी, आदि तमाम महिला-पूरुष उपस्थित रहे।