Aaj Ki Kiran

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने की रणनीति चैती मेले के बाद तय होगी

Spread the love


काशीपुर। नगर आयुुक्त ने सोमवार को अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर मंथन किया। जल्द ही एसडीएम और पुलिस अधिकारियों के साथ रणनीति तैयार कर अतिक्रमण हटाओ अभियान की तिथि तय की जाएगी। मौहल्ला रहमखानी निवासी मनोज कौशिक ने नैनीताल हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर कर कहा था कि एक व्यक्ति की याचिका पर वर्ष 2017 में हाईकोर्ट ने मुख्य बाजार और रतन सिनेमा रोड से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। इस आदेश के बावजूद नगर निगम प्रशासन ने दोनों मार्गो से अतिक्रमण नहीं हटाया। अतिक्रमण हटाने के संबंध में हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को निगम और जिला प्रशासन के समक्ष प्रत्यावेदन प्रस्तुत करने के लिए कहा था। आदेश में कहा गया है कि आठ सप्ताह के भीतर यदि प्रत्यावेदन पर कार्यवाही नहीं की जाती है, तो याची अवमानना वाद दायर कर सकता है। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद याची मनोज ने पंजीकृत डाक से डीएम, नगर आयुक्त और एसडीएम को हाईकोर्ट के आदेश की प्रति के साथ अतिक्रमण हटाने के लिए प्रत्यावेदन पर निगम के अधिकारियों के साथ चर्चा कर ली गई है। उन्होंने बताया कि शहर क मुख्य मार्गो पर नाली के ऊपर और सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाना है। निगम प्रशासन ने इसकी सूची तैयार कर ली है। चैती मेला निपटने केे बाद एसडीएम और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान चलाने की रणनीति तय की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *