अज्ञात व्यक्ति का शव मिला

काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त हेतु मोर्चरी में रखवा दिया है।
द्रोणासागर के निकट स्थित सेठी पेट्रोल पंप के पास गत रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना पर थाना आईटीआई की पुलिस मौके पर पहुंची और आस पास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। आईटीआई थाना प्रभारी ने बताया कि जिस व्यक्ति का यह शव है उसकी उम्र लगभग 48 वर्ष है और उसकी लम्बाई 5 फिट 5 इंच है। उसने सफेद व गोल्डन रंग की चेकदार कमीज, अंदर मैरून रंग की सेण्डो बनियान व नीचे काले रंग की पेंट तथा अंदर नीले व सफेद धारी की नेकर पहन रखी है। उसके दाहिने हाथ में अंग्रेजी में ओपीएस व हिन्दी में कवीता लिखा है।