काशीपुर । एक फैक्टरी के सिक्योरिटी गार्ड को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सिर में गहरी चोट लगने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बाजपुर रोड स्थित श्यामपुरम कालोनी निवासी जीत सिंह ;54द्ध पुत्र करतार सिंह नारायणनगर स्थित एग्रोटेक फूड में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात थे। शनिवार रात करीब साढ़े सात बजे वह ड्यूटी पूरी कर साइकिल से लौट रहे थे। केशवपुरम मोड़ के पास किसी वाहन ने जीत सिंह को चपेट में ले लिया। हादसे में जीत सिंह के सिर में गंभीर चोटें आई। आईटीआई थाना पुलिस ने उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में पुत्र रंजीत और तीन पुत्रियां हैं। दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है।