अज्ञात वाहन की टक्कर से मादा हिरण की मौत
रुद्रपुर। नैनीताल हाईवे पर रविवार दोपहर साढ़े बारह बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से मादा हिरण की मौत हो गई है। इस घटना में बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बाद में वन विभाग की टीम ने हिरण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वन विभाग टक्कर मारने वाले चालक पर मुकदमा दर्ज करने कार्रवाई कर रही है। रविवार देपहर साढ़े बारह बजे एक मादा हिरण टांडा जंगल से नैनीताल हाईवे जिला न्यायालय के पास आ गया। सड़क पार करने के दौरान अचानक हिरण की एक वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में हिरण सड़क किनारे गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देख चालक कार सहित फरार हो गया। हिरण को सड़क किनारे देख लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। इधर, सूचना पर सिडकुल चैकी पुलिस और तराई वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। इसके बाद वन विभाग की टीम ने हिरण के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं तराई केन्द्र टांडा रेंज के दरोगा आशुतोष आर्य ने बताया कि मादा हिरण की उम्र ढाई वर्ष की थी। तराई वन विभाग के दरोगा आशुतोष आर्य ने बताया कि वाहन की टक्कर से हिरण का ऑर्गन सिस्टम फैल होने की वजह से मौत होने की आशंका जताई जा रही है।
हादसे में पास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से हिरण को टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जाएगा। कार चालक के खिलाफ वन विभाग की ओर से कार्यवाही की जाएगी। – यूसी तिवारी, डीएफओ