काशीपुर। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। जसपुर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी दानिश पुत्र हाजी आसिम बीती रात्रि बाइक से जसपुर जा रहा था कि गोविंदपुर गांव के पास हाईवे पर उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना की सूचना किसी व्यक्ति ने शिवराजपुर पट्टी पुलिस चैकी को दी। पुलिस ने घटना के बारे मे मृतक के परिवार वालों को बताया। परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए उसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक देहरादून में प्राॅपर्टी डीलिंग का काम करता था।