Aaj Ki Kiran

अज्ञात वाहन की टक्कर से दो कांवरियें गंभीर घायल

Spread the love



काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास अज्ञात चौपहिया वाहन की टक्कर से हरिद्वार से जल भरकर ला रहे दो कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गंभीर घायलों को उपचार हेतु यहां राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद उन्हें एक निजी चिकित्सालय मंे भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार यूपी के जनपद रामपुर की तहसील स्वार के ग्राम मौहम्मदनगर के रहने वाले अनिल उर्फ सूरज पुत्र ओमप्रकाश और उसका साथी संजय करीब 3 दर्जन के कावड़ियों के साथ हरिद्वार से गंगाजल वापस अपने गांव जा रहे थे। साथी कांवरियो ने बताया कि रात करीब 11 बजे पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टोली के साथ चल रहे संजय और अनिल को टक्कर मार दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गंभीर घायलों को यहां एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से उनकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद दोनों को उनके अन्य साथी कांवड़िये मुरादाबाद रोड स्थित संजीवनी हॉस्पिटल ले आये, जहां दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायल कांवड़ियों की तरफ से पुलिस में तहरीर दी दी गयी है। साथी कांवड़िये राम अवतार राजपूत ने बताया कि वाहन की पहचान स्कॉर्पियो के रूप में हुई है। पुलिस तहरीर के आधार पर वाहन की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *