काशीपुर। ग्राम बघेलेवाला निवासी 20 वर्षीय अनिल सिंह पुत्र हीरा सिंह गांव के ही अपने मित्र पंकज के साथ महुआखेड़ा गंज बाइक से कल शाम जा रहा था कि वापस आते समय रास्ते में अनिल की बाइक को महुआ खेड़ा गंज अंग्रेजी शराब की दुकान के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे अनिल लहूलुहान हो गया जबकि पंकज को मामूली चोटें आई। अनिल को 108 एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल लाया गया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।