काशीपुर। सड़क किनारे पुलिया के नीचे नाले में एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। समाचार लिखे जाने तक लाश की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर शिनाख्त हेतु मोरचरी में रखवा दिया है।
प्रतापपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम भोगपुर के प्रधान नरेश ने पुलिस को सूचना दी कि भोगपुर मोड़ पुलिया के नीचे बह रहे गये नाले में एक युवक की लाश पड़ी है। पुलिस घटना स्थल पर पहंुची तथा उक्त लाश को कब्जे में लेकर आसपास के गांव में शिनाख्त के लिए खबर दी लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी हालांकि पुलिस ने लाश की शिनाख्त के लिए पंचनामा भरकर मोरचरी में रखवा दिया है।