काशीपुर। अज्ञात चोर ने बंद घर के दरवाजे का कुंडा काटकर घर में रखे हजारों रुपए के सोने, चांदी के जेवर व सात हजार की नकदी चोरी कर ली तथा फरार हो गया। चोरी की सूचना गृह स्वामी ने पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। नगर के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी शीशपाल सिंह यादव शनिवार को घर के दरवाजे में ताला लगाकर अपने पैतृक गांव गए थे कल रात्रि करीब 9 बजे वह घर वापस पहुंचे तो दरवाजे का कुंडा कटा हुआ था तथा घर के अंदर कमरे में रखी अलमारी में रखी दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी झुमकी, 2 जोड़ी पाजेब चांदी की, एक चांदी की अंगूठी, दो चांदी के सिक्के तथा 7 हजार रुपये की नगदी गायब हैं। शीशपाल यादव ने चोरी की घटना की सूचना कटोरा ताल पुलिस को दी जिस पर चौकी प्रभारी नवीन बुधानी ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। चौकी प्रभारी नवीन बुधानी ने क्षेत्र के सभी लोगों से अपने घरों व दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अगर घरों व दुकानों में कैमरे लगे होंगे तो चोर चोरी करने से डरेंगे क्योंकि घर में चोर अगर चोरी कर लेता है तो वह कैमरे में कैद हो जाएगा जिससे उसे पकड़ने में भी काफी आसानी होगी।