काशीपुर। बाइक चोरी के मामले में करीब सप्ताह भर बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। स्थानीय मौहल्ला महेशपुरा अंतर्गत शक्तिनगर निवासी कपिल कुमार गोयल पुत्र रूपकिशोर की हीरो स्प्लेंडर प्रो बाइक संख्या यूके 06 एक्स 3088 बीती 2 नवम्बर को शक्तिनगर स्थित मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ी थी कि कोई उसे चोरी कर ले गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 379 आईपीसी के तहत अज्ञात के विरु( केस दर्ज कर लिया है।