काशीपुर। आर्यनगर महेशपुरा निवासी इन्दरजीत सिंह पुत्र परमजीत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अपोलो कार संख्या डीएल-3 डीबीवी-3798 के अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 279, 338 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि बीते रोज दढ़ियाल रोड पर उक्त चालक ने तेजी व लापरवाही से कार चलाते हुए इन्दरजीत को टक्कर मारकर घायल कर दिया। इन्दरजीत की टांग दो जगह से टूट गई।