
गदरपुर। अज्ञात कारणों के चलते विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेजा। महिला की शादी 2 वर्ष पूर्व दिनेशपुर वार्ड नंबर दो निवासी प्रकाश मंडल के साथ बड़े धूमधाम से हुई थी। बीती रात मृतका का पति प्रकाश मंडल जोकि फोटोग्राफर का कार्य करता है। फोटोग्राफी के लिए राम नगर गया हुआ था। कल वह देर रात जब घर पहुंचा। दरवाजा अंदर से बंद था । काफी आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो उसने दरवाजे को तोड़ा और अंदर झांककर देखा तो महिला फांसी पर झूल रही थी। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान तहसीलदार देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम के बाद जो भी तथ्य सामने आएगा उसके बाद कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वह अपने पीछे 8 माह की बच्ची को रोता बिलखता छोड़ गई है।