अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
कोतवाली के गांव तरफ दलपतपुर ठाकुरद्वारा जसपुर मार्ग पर स्थित गांव के निकट नदी किनारे बने प्राचीन गूदड वाले बाबा के स्थान पर बने मंदिर परिसर में बीती रात अज्ञात अराजक तत्वों ने भगवान शिव, श्री गणेश व शनिदेव की मूर्ति तोड़कर खंडित करने के मामले में वर्तमान प्रधान उमा देवी सैनी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । कोतवाल प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया है ।