अजीबो गरीब मामलाः सिगरेट के लिये ले ली युवक की जान

Spread the love

आगरा । आगरा में एक अजीबो गरीब मामला प्रकाश मे आया है। दुकान से सिगरेट न लाने पर एक प्रधान के भतीजे की पीट-पीटकर हत्या कर ही गई। थाना सदर निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक आगरा के रोहता के प्रधानपति दशरथ का भतीजा है। प्रधानपति दशरथ का भतीजा दिनेश (25) मजदूरी करता था। शनिवार शाम मजदूरी करके लौटने के बाद वह अपने दोस्त सुभाष के साथ रोहता चैराहा के पास देशी शराब के ठेके पर पहुंचे, जहां पहले से ही माकरौल गांव के युवक शराब पी रहे थे। आरोप है कि युवकों ने धमकाते हुए दिनेश से सिगरेट लेकर आने को कहा, लेकिन दिनेश ने इनकार कर दिया। इसकि बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गयी। बाद में दिनेश अपने दोस्त सुभाष के साथ वहां से चल दिया। थाना सदर निरीक्षक ने बताया कि इसके बाद युवकों ने ठेके के पास ही गंगोत्री विहार कॉलोनी में दोनों को घेर लिया और दिनेश को पीटा, जिससे उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि इस दौरान सुभाष ने दिनेश को बचाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने ईंट से प्रहार करके उसे भी घायल कर दिया। कौशल ने बताया कि दिनेश की हत्या करने के बाद आरोपी वहां से भाग गये और वहां खड़े अन्य लोगों को धमकी दी कि यदि किसी ने इस संबंध में गवाही दी, तो वे उसे छोड़ेंगे नहीं। बहरहाल, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दो आरोपियों जयपाल और जितेंद्र उर्फ हड्डी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले के अन्य आरोपियों को भी पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं। युवक दबंग बताए जा रहे हैं। जबकि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello