अजय भट्ट ने कहा विकास के लिए भाजपा के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को चुने
काशीपुर । भारतीय जनता पार्टी सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री रहे नैनीताल उधमसिंहनगर क्षेत्र के वर्तमान सांसद अजय भट्ट ने आज यहां पहुंचकर भाजपा के मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के समर्थन में धुआंधार चुनाव प्रचार कर आने वाली 23 जनवरी को उनके पक्ष में भारी मतदान कर विजयी बनाने का आह्वान किया। वैशाली काॅलोनी क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान सांसद अजय भट्ट ने मतदाताओं से कहा कि अपने प्यार और आशीर्वाद से आपने जिस तरह मुझे दूसरी बार सांसद चुनकर दिल्ली भेजा, ठीक उसी तरह काशीपुर के विकास हेतु मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को भारी वोटों से चुनकर नगर निगम भेजें ताकि काशीपुर में विकास की धारा अविरल बहती रहे। श्री भट्ट ने मतदाताओं से यह भी वादा किया कि यदि उन्हें कोई शंका है तो वह यह जान लें कि वह आपके साथ हैं। विकास कार्यों से संबंधित किसी भी तरह की दिक्कत आने पर उन्हें अवगत करायें। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं स्वयं दीपक बाली का हाथ पकड़कर इस दिक्कत को दूर कराते हुए विकास कार्य कराऊंगा। इस दौरान पार्षद प्रत्याशी अंजना, निवर्तमान मेयर ऊषा चैधरी, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, डा. यशपाल रावत, अंकित नेगी, रजत सिद्दू, गंगा देवी, हेमा विष्ट, प्रेमा गोस्वामी, प्रियंका अग्रवाल, प्रकाश कापड़ी, मदन नारायण जोशी, कुलवंत सिंह रंधावा, डा. गिरीश तिवारी, कैलाश प्रजापति, राजकुमार यादव, कविता यादव, शिवांश गोले, जतिन यादव, रामगोपाल प्रजापति, मोहन विष्ट, संजय भाटिया, पवन बख्शी, मुकेश पाहवा, विट्टू राणा, दिनेश नेगी, भरत कडाकोटी, मठरू लाल, नीरज सक्सैना, नृपेन्द्र चैहान, सरोज शर्मा, दीपू फत्र्याल व पुष्पा रावत आदि थे।