अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल के छात्र को राष्ट्रपति ने दिया स्वर्ण पदक
हरिद्वार। अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल से 2019 बैच के पूर्व खुश सांगनेरिया को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह के दौरान बीटेक (केमिकल इंजीनियरिंग) में स्वर्ण पदक दिया है। खुश को स्वर्ण पदक मिलने के बाद अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल में खुशी का माहौल है। स्कूल के शिक्षकों ने इसे बड़ी उपलब्धि बताया है। बताया कि खुश 2019 में हमारे स्कूल से पास आउट हुए और अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान, हमारे सभी विद्वान शिक्षकों के मार्गदर्शन में, उन्होंने 2019 में कक्षा 12वीं में स्कूल टॉप किया। स्कूल के निर्देशक सचिन आहलूवालिया और नितिन आहलूवालिया, स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. श्यामल सरकार और सभी शिक्षकों ने खुश सांगानेरिया को इस महान सफलता को हासिल करने के लिए बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी।