Aaj Ki Kiran

अचारपुरा में ट्राफी फैक्ट्री में लगी आग, लगभग करोड़ रुपये सामान जलकर खाक

Spread the love


भोपाल । राजधानी के अचारपुरा क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक ट्राफी बनाने की फैक्ट्री पर आग लग गई। आग से फैक्ट्री में रखा सामान खाक हो गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होना बताया गया है।जानकारी के मुताबिक अचारपुरा, ईंटखेड़ी इलाके में आहन क्रिएशन नाम की ट्राफी बनाने की फैक्ट्री है। शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे कर्मचारियों ने फैक्ट्री के अंदर
धुंआ उठता हुआ देखा। देखते ही देखते ही आग भीषण हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल पहुंची। दमकलकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने का अपने स्?तर पर प्रयास किया। देर शाम तक आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है। फायर आफीसर इफ्तेखार खान ने इस संबंध में बताया कि करीब 15 दमकलों के जरिए आग पर काबू पाया किया जा सका है। इस दौरान 50 से ज्यादा फायर फाइटर्स पहुंचे
थे। जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में रखा करीब एक करोड़ रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया हैं। इसकी छानबीन की जा
रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *