अचानक भूकंप आने से देश के अनेक राज्यों में मध्यरात्रि में धरती डोल गयी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रात्रि में अब से कुछ देर पूर्व करीब 1.57 बजे नेपाल समेत देश के अनेक राज्यों में मध्यरात्रि में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। जमीन से 10 किमी नीचे भूकंप की गहराई थी। देश के उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में भूकम्प के झटके महसूस होते ही लोग अपने अपने घरों से दहशत के कारण रात्रि में ही बाहर निकल आये। आसपास के क्षेत्रों में भी लोग घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल किसी तरह की कोई अनहोनी की कोई खबर नहीं आई है।