बलिया । जल्दबाजी इंसान को मौत के मुंह तक पहुंचा सकती है, पर जिसको राखे साइयां, मार सके न कोई। ऐसे ही एक वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक मालगाड़ी एक महिला के ऊपर से गुजर रही रही और महिला का बाल भी बांका नहीं होता।
यूपी के बलिया जिले के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को सामने आया है। जहां रेलवे स्टेशन से ट्रैक से मालगाड़ी क्रॉस कर रही थी कि मालगाड़ी के नीचे एक महिला आ गई। मौके पर मौजूद लोग महिला को साहस देते रहे और उसकी जान बच गई। बैरिया क्षेत्र के सुमेरनपुर रेलवे स्टेशन का वायरल वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है।
मालगाड़ी के नीचे पड़ी महिला को लोग बोलते रहे कि ओही तारे सुतल राहा चाची। कुछ देर में माल गाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई और महिला की जान बच गई। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, सिग्नल न मिलने की वजह से फाटक पर खड़ी एक मालगाड़ी के नीचे से एक महिला जल्दबाजी के चक्कर में निकलने की कोशिश कर रही थी, लेकिन अचानक ट्रेन चल पड़ी और आसपास खड़े राहगीर और गेटमैन ने चिल्ला- चिल्लाकर नीचे रेलवे ट्रैक पर लेट जाने को कहा। उसके बाद महिला के ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई।