अगस्त में हुई थी बेटे की मौत, बेटे की फोटो के साथ धरने पर बैठी मां

Spread the love


-मां का कहना है कि उसके बेटे का शव नहीं आया तो वो यहीं प्राण त्याग देंगी
करनाल। करनाल में एक मां आंखों में आंसू और हाथों में अपने बेटे की तस्वीर लिए धरने पर बैठी है। मां को इंतजार है, अब अंतिम संस्कार के लिए बेटे विक्रम के डेड बॉडी का। विक्रम की मौत अगस्त 2021 में ग्रीस के जंगलों में हो गई थी। मौत की जानकारी विक्रम के परिजनों को जनवरी में वहां पर किसी के माध्यम से मिली। हालांकि परिवार ने पहले ही शिकायत दी हुई थी कि उनके बेटे से उनका कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा है।
  दरसअल विक्रम को ग्रीस उसकी बहन प्रभजोत कौर और उसके प्रेमी सन्नी उर्फ निरवैर सिंह ने डोंकी के माध्यम से भेजा था। जहां पर विक्रम की मौत जंगलों में हो गई थी। विक्रम की हत्या का आरोप उसकी ही बहन प्रभजोत कौर और उसके प्रेमी सन्नी के ऊपर उसके परिवार वालों ने लगाया। पुलिस ने उन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और दोनों जेल में हैं, परिवार मांग कर रहा है इस मामले में दूसरे आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाए। परिवार अपने बेटे के शव को ग्रीस से मंगवाने के लिए अब धरने पर बैठ गया है, पहले हरियाणा के गृह मंत्री से मुलाकात की और उसके बाद अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। मां का कहना है कि अगर उसके बेटे का शव नहीं आया तो फिर वो अपने भी यहीं पर प्राण त्याग देंगी। विक्रम की बहन प्रभजोत कौर की शादी हो चुकी थी पर वो अपने पति को छोड़कर सन्नी उर्फ निरवैर सिंह के पास आ गई थी, जिससे उसके भाई विक्रम को एतराज था, इसलिए विक्रम को विदेश भेजने का प्लान उसकी बहन ने अपने प्रेमी के साथ बनाया। मां हरमीत कौर ने बताया कि अपने बेटी की बॉडी के लिए बैठे हैं। ग्रीस में पड़े हुए 5 महीने हो गए। अब तक निरवैर और प्रभजोत गिरफ्तार हुए हैं। बाकी को पुलिस पकड़ भी नहीं रही है। प्रभजोत का प्रेम प्रसंग चल रहा था। विक्रम उसको रोकता था। विक्रम को बीच से हटाने के लिए प्रभजोत ने निरवैर व उसके साथियों के साथ मिलकर पहले उसे ग्रीस भेजा। फिर वहां पर उसकी हत्या करवा दी। जब उन्हें इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज करवाया। पुलिस ने निरवैर व प्रभजोत को ही गिरफ्तार कर लिया है। मामले से जुड़े 5-6 लोगों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। विक्रम के चाचा ने बताया कि प्रशासन हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रहा। कई बार एसपी से मिल चुके हैं। खानापूर्ति में काम चल रहा है। पहले सदर थाना वालों ने 5 महीने गुमराह करके रखा। गृहमंत्री अनिल विज से मिले चुके हैं। वहां से हमें कहा गया कि ऑनलाइन कागजात भेजे हैं। अब हमें नहीं लग रहा कहीं से कोई कार्रवाई होगी, इसीलिए धरना शुरू किया गया है। प्रशासन हमारे बेटे की बॉडी मंगवाए, नहीं तो हम भी धरने के दौरान ही मर जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello