Aaj Ki Kiran

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन कर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

Spread the love

काशीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राधेहरि डिग्री कॉलेज के बाहर प्रदर्शन कर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तमिलनाडु सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया एबीवीपी ने कहा कि तमिलनाडु के तंजावर जनपद के स्कूल में मतातरण के दबाव के चलते आत्महत्या को मजबूर होने वाली छात्र लावण्या को न्याय दिलाने की लड़ाई जारी रहेगी
गुरुवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने राधे हरी स्नातक स्नातकोत्तर महाविद्यालय के बाहर लावण्या की आत्महत्या के मामले को लेकर तमिलनाडु सरकार के खिलाफ हल्ला बोला । प्रदेश अध्यक्ष डॉ ममता सिंह ने कहा कि लावण्या को न्याय दिलाने के लिए एबीपी देशभर में प्रदर्शन कर रही है जिससे सरकार घबरा गई है इसलिए तमिलनाडु पुलिस ने एबीपी की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी समेत कई पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है लावण्या आत्महत्या मामले में राज्य सरकार पूरी तरह से आवेदन शील बनी हुई है तमिलनाडु सरकार मद्रास उच्च न्यायालय के सीबीआई जांच के आदेश के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में अर्जी लगाने पहुंच गई थी लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने याचिका को खारिज कर मामले सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है इससे आंदोलन कर रहे छात्र-छात्राओं में मिलने की उम्मीद जग गई है उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार की आत्महत्या के मामले में दवा बनाने के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं लेकिन एवीबीपी प्रत्येक कार्यकर्ता लावण्या को न्याय ना मिलने तक संघर्ष करने के लिए प्रतिबद्ध है प्रदर्शनकारियों में जिला संगठन मंत्री केशव विलज्बाण, ऋषि राज सिंह, सजल मेहरोत्रा, अंशु पाल, अभिषेक बलोदी, हर्षित चौहान, निशांत बेलवाल, निष्कर्ष बेलवाल, मानस सिंगल, सागर गोस्वामी, आयुष बिश्नोई, शफीक अहमद, शुभम त्रिपाठी, कार्तिक, शुभम, अशरफ,शावेज, अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *