जसपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई जसपुर की 2021-22 की इकाई का गठन किया गया। नगर इकाई जसपुर के सभी कार्यकर्ता धर्मशाला मंदिर प्रांगण मे एकत्र हुए। बैठक का प्रारंभ जिला प्रमुख दीपक राणा जिला संयोजक करन भारद्वाज , जिला सह संयोजक शुभम चौहान द्वारा मां सरस्वती जी तथा विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पांचन कर किया गया।जिला प्रमुख दीपक राणा द्वारा अभाविप के 72 वर्षो के इतिहास , तथा संगठन की कार्यपद्धति समझाकर नगर इकाई गठन किया।
नगर अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ,नगर मंत्री अनिकेत जोशी ,तहसील संयोजक धीरज प्रजापति ,तहसील सहसंयोजक तुषार राणा, विशाल गोला, नगर उपाध्यक्ष नवनीत कुमार, रोहित गोला
नगर सहमंत्री शिवम् कश्यप ,राहुल राजपूत, नगर मीडिया प्रभारी नीरज प्रजापति, सह मीडिया प्रभारी राहुल कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी प्रज्ज्वल शर्मा, सह सोशल मीडिया ऋषभ राजपूत, अमित कुमार, सुमित चौहान,अंकित, दीपांशु चौहान अनुराग शर्मा घोषित हुए। इसी क्रम में कालेज कार्यकारिणी में कॉलेज अध्यक्ष राज कुंद्रा , कॉलेज मंत्री बलराज सिंह कॉलेज उपाध्य विशाल कश्यप, रजनीश कुमार ,कॉलेज सहमंत्री सचिन कुमार, हर्ष कुमार , कॉलेज मीडिया प्रभारी दीप ठाकुर , कॉलेज सहमीडिया कुनाल राजपूत , कॉलेज सोशल मीडिया हेमंत शर्मा, सहसोशल मीडिया अभिषेक कुमार ,कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य अंकित, विशाल , सुमित ,पवन , मुकेश हरीश घोषित किये गये । समस्त इकाई द्वारा एकता के एक स्वर में कार्य करते हुए जसपुर में छात्रों हेतु महाविद्यालय की मांग की प्राथमिकता रहेगी।