अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा( मुरादाबाद )। अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कैंप कार्यालय रामू बाला गणेश पर जिला सचिव कैलाश सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक कर त्रिवेणी शुगर मिल रानी नांगल की प्रबंध समिति तथा गन्ना संबंधित अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी की l जिसमें मुख्य मुद्दा गन्ना आपूर्ति के लिए पर्चियां जारी न होना तथा 15 दिन मिल के पेराई सत्र को बीत चुके हैं जिसमें जाम की स्थिति होने के कारण देहात में लगे गन्ना तौल केंद्रो पर तीन बार गन्ने की तौल को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है जिससे किसानों में काफी आक्रोश है और जिला सचिव कैलाश सिंह ने कहा , andकि क्रय केंद्रों पर गन्ने की तौल बंद होने से अगले दिन हाईवे के किनारे किनारे दूर तक गन्ने से भरे हुए वाहन खड़े हो जाते हैं lऔर दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है तथा भीड़भाड़ होने के कारण जल्दी गन्ना तो लाने को लेकर आपस में नोकझोंक हो जाती है l तथा मिल गेट व गन्ना तोल केंद्रों पर गन्ने की घाटतौली की शिकायत लगातार किसान कर रहे हैं और अभी तक 6 कॉलम तक पर्चियां जारी हुई है जबकि अब तक 15 कोलम तक पर्चियां जारी हो जानी चाहिए थी ताकि किसान समय से अपना गेहूं की बुवाई गन्ने के खेतों में कर सकता था। किसान नेता प्रीतम सिंह ने कहा कि गन्ना विभाग के अधिकारियों ने गझेड़ाआलम के के किसानों की बिना सलाह के किसानों को राणा शुगर मिल बेलवाड़ा को सौंप दिया ,जबकि किसी भी कीमत पर किसान राणा शुगर मिल को गन्ना देने के लिए तैयार नहीं है lऔर अधिकारियों से मौखिक शिकायत करते करते किसान थक चुके हैंअतःमांग की गई कि गन्ना तौल केंद्रों पर प्रतिदिन गन्ने की तौल करवाई जाए। मिलगेट तथा गन्ना तौल केंद्रों पर घाटोली पर रोक लगाई जाए। गझेड़ा आलम के किसानों को अति शीघ्र त्रिवेणी शुगर मिल रानी नांगल से जोड़ा जाए। प्रतिदिन एक कॉलम की पर्चियां जारी की जाए ,अन्यथा किसान आंदोलन को बाध्य होंगे कार्यक्रम में नत्थू सिंह संयुक्त किसान मोर्चा कमेटी ठाकुरद्वारा अध्यक्ष सरदार जसवंत सिंह, कामरेड वीर सिंह, स्वरूप सिंह, ख्यालीराम ,नरेश सिंह ,रमेश सिंह, जगदीश सिंह पांडे ,सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे ।