Aaj Ki Kiran

अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की महिला इकाई ने भीषण गर्मी मे प्याऊ लगाकर जल सेवा की

Spread the love

काशीपुर। अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा की महिला इकाई द्वारा ज्येष्ठ महीने के अंतिम मंगलवार को कोतवाली रोड काशीपुर में आम जनमानस के लिए इस भीषण गर्मी मे प्याऊ लगाकर जल सेवा की गयी। मेयर उषा चैधरी, सहायक नगर आयुक्त यसवीर राठी भी शमिल हुए। एडवोकेट प्रियंका अग्रवाल के नेतृत्व में अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा द्वारा किये जा रहे सामजिक कार्यो व उनके समूह की सराहना की। प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में बताया कि सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी प्रभु श्री राम से पहली बार ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को मिले थे। तभी से यह मान्यता है कि इस महीने के सभी मंगलवार के दिनों को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। इन दिनों में मंदिरों में कीर्तन होते हैं, भक्तों के लिए भंडारे होते हैं और जगह-जगह पर प्याऊ लगवाए जाते हैं। जल सेवा के महत्व का बर्णन महाभारत के शान्तिपर्व में भी किया गया है। अद्भिः सर्वाणि भूतानि जीवन्ति प्रभवन्ति च। तस्मात् सर्वेषु दानेषु तयोदानं विशिष्यते।। जल से संसार के सभी प्राणी उत्पन्न होते हैं और जीवित रहते है। अतः सभी दानो में जल दान सर्वोत्तम माना जाता है । पानीयं परमं लोके जीवानां जीवनं समृतम्। पानीयस्य प्रदानेन तृप्तिर्भवति पाण्डव। पानीयस्य गुणा दिव्याः परलोके गुणावहाः।। आश्व.92दा.पा. महाभारत में कहा गया है कि संसार में जल से ही समस्त प्राणियों को जीवन मिलता है। जल का दान करने से प्राणियों की तृप्ति होती है। जल में अनेक दिव्य गुण हैं। ये गुण परलोक में भी लाभ प्रदान करते हैं। प्रियंका अग्रवाल के साथ रश्मि मित्तल, ज्योति अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, भावना अग्रवाल, मोनिका गोयल, अंशु गोयल, बबिता अग्रवाल, अर्चना जिंदल, रेनू अग्रवाल, निधि अग्रवाल, नीलम जिंदल, नमिता अग्रवाल, शिप्रा अग्रवाल, शालिनी गुप्ता, किरन अग्रवाल एवं समस्त महिला प्रकोष्ठ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *