अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा सम्मेलन में ली नये लोगों ने सदस्यता
फोटो-4 सम्मेलन में मौजूद ब्राह्मण पुरूष व महिलाएं
काशीपुर। डॉ. रजनीश शर्मा के आवास पर अखिल ब्राह्मण उत्थान महासभा का रंगारंग सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पंडित हेम चंद भट्ट रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर हुआ।
इस दौरान श्री भट्ट ने बताया कि मालधनचौड़ में हनुमान धाम की तरह ही भगवान परशुराम जी का भव्य विशाल मंदिर बनने जा रहा है जिसके लिए उन्होंने 10 एकड़ भूमि की व्यवस्था कर दी है और मंदिर निर्माण के अवसर पर केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी के आगमन हेतु उनसे बात चल रही है। मंदिर के पास ही रिसोर्ट बनाया जाएगा जिसमें गरीब ब्राह्मण परिवारों की कन्याओं की शादियों के निशुल्क आयोजन कराए जाया करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में परशुराम जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कराने के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं और इस हेतु शीघ्र ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से तीसरे दौर की वार्ता की जायेगी। साथ ही उन्होंने अयोध्या के श्री राम मंदिर में भगवान परशुराम जी की प्रतिमा स्थापित कराने की भी मांग की। इस अवसर पर डॉ. रजनीश शर्मा, डॉ. गिरीश चंद तिवारी, विमल गुड़िया, ब्राह्मण सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्था की महिला शाखा की नगर अध्यक्ष लता शर्मा सहित अनेक अतिथियों ने संस्था को मजबूत कर ब्राह्मण समाज को एकजुट करने हेतु अपने-अपने सुझाव दिए। सम्मेलन में बीडी कंडवाल, पूनम पंत, शरद पंत, सौरभ शर्मा, निशा शर्मा सहित अनेक लोगों ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के नगर अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा एडवोकेट ने की। संचालन प्रदेश महामंत्री उमेश जोशी एडवोकेट द्वारा किया गया। सम्मेलन में अभिनव गौड, नीरज शर्मा, नीरज कंडवाल, रूपा भट्ट, चंद्रभूषण डोभाल, संदीप चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में ब्राह्मणजन उपस्थित रहे।