अक्षत वितरण कर दिया प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण
फोटो-2 मेन बाजार में अक्षत वितरण करते हुए
काशीपुर। प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण बाजार में दुकान-दुकान दिया गया। श्री रामलीला कमेटी एवं स्वास्तिक परिवार द्वारा श्री रामलीला ग्राउंड से महाराणा प्रताप चौक, नगर निगम रोड, मेन बाजार, किला बाजार, गंगे बाबा रोड, मुंशीराम चौराहा, रतन रोड, मेन चौराहा होते हुए सभी बंधुओं से आग्रह किया गया कि 22 जनवरी को प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में श्रीरामलीला ग्राउंड में रंगोली के माध्यम से प्रभु श्री राम के जीवन वृत्त का अवलोकन करें एवं अपराहन 3 बजे मौहल्ला लाहौरियान स्थित मां मनसा देवी मंदिर से प्रभु श्री राम की डोला यात्रा, जो कि श्री रामलीला मैदान तक जायेगी में शामिल हों। रामलीला ग्राउंड में आतिशबाजी करते हुए दीप प्रज्ज्वलित किये जायेंगे। प्रभु श्री राम की आरती होगी। बाजार में आग्रह के दौरान श्री रामलीला कमेटी एवं स्वास्तिक परिवार के सभी बंधु उपस्थित रहे।