सोनभद्र । उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में घोरावल कोतवाली क्षेत्र में सोन नदी घाटी एरिया से सटे धौराकुंड गांव में बुधवार को रहस्यमय हाल में एक युवक ने गंड़ासे से वार कर अपनी गर्दन को धड़ से अलग कर दिया। युवक द्वारा अपने घर में अंजाम दी गई। इस वारदात की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जानकारी करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि सीताराम यादव (22) पुत्र गोरा लाल यादव कविता की पांच से छह माह पहले बीमारी से मौत हो गई थी। उसके बाद से सीताराम लगातार सदमे में था। उसकी मानसिक बीमारी की हालत को देखते हुए उसका इलाज भी कराया जा रहा है। बताते हैं कि बुधवार की सुबह आठ बजे के करीब बेचैनी की हालत में वह अपने घर में इधर-उधर टहल रहा था। इसी बीच अचानक उसने शोर मचाना शुरू कर दिया कि कुछ लोग उसकी गर्दन काट रहे हैं। उसकी बात सुनकर जब तक वहां उसके भाई विनोद यादव और परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे तब तक उसने घर के एक कोने में पड़ा गड़ासा उठाकर अपने गर्दन पर सीधा वार कर लिया। वार करते करते ही उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई और तड़पती हालत में उसका शरीर लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ा। यह देख जहां परिवार के लोग सन्न रह गए। वहीं, पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने चिखना-चिल्लाना शुरु कर दिया। चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गया और इस तरह की लोमहर्षक वारदात देख अवाक रह गए।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा
सोनभद्र। जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक घोरावल देवतानंद सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिवार के लोगों तथा ग्रामीणों से पूरी घटना की जानकारी करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना में प्रयुक्त गड़ासे को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है। वहीं, पुलिस ने इस मामले की जांच जारी कर दी हैै।
मामले की जांच कर रही पुलिस
सोनभद्र। इस मामले पर प्रभारी निरीक्षक देवतानंद सिंह का कहना है कि मृतक के पिता की गत जून माह में मौत हो गई थी उसके बाद से ही सीताराम सदमे की स्थिति में था। बुधवार को सूचना मिली कि मृतक ने स्वयं को गंड़ासे से वार कर अपनी गर्दन को धड़ से अलग कर दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।