Aaj Ki Kiran

अंधविश्वास के चक्कर में आरोपी ने दी बच्चे की बलि

Spread the love

जमुई । झाझा मे पड़ोस के ही एक व्यक्ति ने बच्चे का गला रेत कर बलि दे दी। दिया। परिजनों का कहना है कि अंधविश्वास के चक्कर में आरोपी ने उनके बच्चे की बलि दे दी। बच्चे का गला रेता शव बुधवार को बरामद करने के साथ ही पुलिस ने आरोपी को चाकू और बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मृतक मिथुन की मां रामवतिया देवी ने बताया कि मंगलवार सुबह चांय रविदास टोला निवासी मंगरू दा का आठ वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार कुछ बच्चों के साथ नदी में नहाने के लिए गया था। वहीं पर आरोपी लाटो दास बाइक से पहुंचा और दो-तीन बच्चे को बाइक पर बैठाकर लोगाय जंगल में ले गया। वहां से अन्य बच्चे भाग गए लेकिन मिथुन नहीं भाग पाया और आरोपी ने धारदार हथियार से गला रेतकर मिथनु की हत्या कर दी थी।
लाटो दास से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि ओझागुणी के चक्कर में बालक मिथुन की उसी ने हत्या की है। उसकी निशानदेही पर लोगाय जंगल से बालक का शव और धारदार चाकू व आरोपी की बाइक बरामद कर लिया है।

One thought on “अंधविश्वास के चक्कर में आरोपी ने दी बच्चे की बलि

  1. 888slot là nền tảng cá cược trực tuyến được nhiều người chơi Việt Nam tin tưởng nhờ hệ thống link truy cập ổn định, không chặn và bảo mật cao. Giao diện được tối ưu cho cả mobile lẫn PC, tốc độ tải nhanh, dễ thao tác, phù hợp cho cả người mới lẫn bet thủ lâu năm. TONY01-14

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *