Aaj Ki Kiran

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में देहरादून में योग कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में देहरादून में योग कार्यक्रम का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में देहरादून में योग कार्यक्रम का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में देहरादून में योग कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून। केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, देहरादून द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिनांक 20 एवं 21 जून, 2025 को स्वामी रामतीर्थ परिसर, राजपुर रोड, देहरादून में दो दिवसीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य योग के प्रति जनजागरूकता फैलाना, इसकी उपयोगिता को रेखांकित करना तथा आम जनमानस को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम में विभिन्न योग विशेषज्ञों द्वारा योगाभ्यास, प्राणायाम, ध्यान एवं जीवन शैली संबंधित सत्रों का संचालन किया जा रहा है। इसमें स्कूलों, महाविद्यालयों, सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी, आम नागरिक एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के सदस्य सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
यह आयोजन ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’ की थीम पर आधारित है, जो इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की वैश्विक भावना को प्रतिबिंबित करता है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 20 जून, 2025 को प्रातः 10.30 बजे रिबन काटकर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डाॅक्टर आशुतोष सयाना, निदेशक, चिकित्सा शिक्षा, उत्तराखंड एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सत्येंद्र सिंह पाल, समाज सेवक एवं जनरल सेक्रेटरी नीति माणा घाटी कल्याण समिति उपस्थित रहे। इस अवसर पर आसरा आश्रम, सुभाष चंद्र बोस रेजिडेंशियल स्कूल बनियांवाला, सनातन धर्म राजीव नगर के साथ ही स्टेट काॅलेज आॅफ मेडिकल हेल्थ के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि योग कई वर्षों की भारत की परंपरा है कुछ वर्षों में इसमें कमी देखी गई किंतु माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत की इस परंपरा को विश्व में लोगों से सर्व विदित किया जिससे आज यह दिन एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं सभी से आह्वान करता हूं हमें योग को अपने दैनिक दिनचर्या में आवश्यक रूप में अपनाना चाहिए। मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य के दौरान कुछ प्रमुख आसन जैसे ताड़ासन, वृक्षासन, भ्रामरी जैसी योग भी स्वयं सभी दर्शकों के साथ करवाए। कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथि महोदय ने सर्वप्रथम विभाग को खूबसूरत आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस विभाग से वे बहुत समय से परिचित है। यह सदैव आम जनमानस में सरकार की नीतियों का प्रचार प्रसार बखूबी करता रहा है। उन्होंने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यहां सभी एकत्रित हुए हैं, मैं सभी से प्रार्थना करता हूं कि हम सभी अपने ही घर चाहे 10 मिनट के लिए ही हो, योग अवश्य करें और अपने आप को स्वस्थ रखने की कोशिश करें। कोरोना के दौरान जिन लोगों ने योग को किया उनकी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रही और वह रोगों से सुरक्षित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि विशेष अतिथियों द्वारा भी प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उसके पश्चात उपनिदेशक डाॅक्टर संतोष आशीष द्वारा सभी अतिथियों एवं आगंतु दर्शकों का स्वागत करते हुए का कार्यालय की गतिविधियों के संदर्भ में अवगत कराया गया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती श्र(ा गुरबाणी तिवारी ने किया तथा कार्यक्रम का समापन गोपेश सिंह देश द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया कार्यक्रम में आयोजित किए गए प्रतियोगिताओं के सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मोमेंटो प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *