अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्पोर्ट्स स्टेडियम व रामलीला मैदान में हुए बड़े आयोजन

Spread the love

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्पोर्ट्स स्टेडियम व रामलीला मैदान में हुए बड़े आयोजन

काशीपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने योग किया। केवीएस प्रीमियर ग्रुप तथा आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन एवं एसपीएनजी ग्रुप व सूर्या रोशनी लिमिटेड सहित अनेक संस्थानों द्वारा योग शिविरों का आयोजन किया गया।
स्पोर्ट्स स्टेडियम में देवार्पण फूड्स प्राइवेट लिमिटेड और केवीएस प्रीमियम ग्रुप ऑफ कंपनीज तथा महिला पतंजलि योग समिति काशीपुर द्वारा आयोजित विशाल योग शिविर में प्रातः 5 बजे मुख्य अतिथि एसडीएम अभय प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि एसपी अभय सिंह, नगर आयुक्त विवेक राय व केवीएस प्रीमियर ग्रुप के चैयरमेन देवेंद्र कुमार जिंदल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विशाल योग शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि योग हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में योग बहुत मदद करता है और आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम सभी को योग को अपनी जिंदगी का अहम हिस्सा बना लेना चाहिए। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व भर में योगाभ्यास किया जा रहा है। इस मौके पर योग से संबंधित पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने योग किया। वहीं रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में उत्तराखंड सरकार के आयुष मंत्रालय के द्वारा एसपीएनजी तथा भारत विकास परिषद के सहयोग से प्रातः 6 बजे से विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया। अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर योग शिविर का शुभारंभ किया गया। विशाल योग शिविर में योग के साथ-साथ योग के लाभ के बारे में और उसकी उपयोगिता के बारे में मुख्य योग शिक्षक डॉ. आशीष शर्मा जिला संयोजक भाव स्वास्थ्य एवं भारत स्वाभिमान उधम सिंह नगर पश्चिम के तहसील प्रभारी अशोक धीमान ने विस्तार से बताया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, नगर आयुक्त विवेक राय, निवर्तमान महापौर ऊषा चौधरी, राम मेहरोत्रा, खिलेन्द्र चौधरी, गुरविन्दर सिंह चण्डोक, अभिषेक गोयल, राजू सेठी सहित सैंकड़ों की संख्या में योग साधकों के साथ इस विशाल योग शिविर में प्रतिभाग कर योग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello