अंतरिम बजट शानदार है: अभिषेक गोयल
फोटो-3 अभिषेक गोयल
काशीपुर। केन्द्र सरकार द्वारा पेश किये गये बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि अंतरिम बजट शानदार है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये बजट में विकसित भारत को समर्पित बताया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार के इस बजट में गरीबों को पक्का मकान देने की घोषणा की गई है, जो बहुत ही अच्छा कदम है। यह बजट महिलाओं, युवाओं, किसानों के साथ ही मध्यम वर्गीय परिवार के उत्थान में काफी मददगार साबित होगा। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि केंद्र के ऐतिहासिक बजट के बाद अब राज्य की धामी सरकार भी प्रदेश के लिए ऐतिहासिक बजट पेश करेगी तथा डबल इंजन की सरकार में सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ मोदी सरकार देश में फिर आएगी।