काशीपुर। आरकेपुरम निवासी सूरज प्रकाश पुत्र सुरेशानन्द भारद्वाज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बाजपुर रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान नम्बर 3 है। जिस पर 28 नवम्बर की रात्रि करीब साढ़े दस बजे काशीपुर निवासी अमित श्रीवास्तव, प्रदीप पंकज, विजय प्रताप, अभिषेक चैधरी आये तथा उन्होंने दुकान में बैठे कर्मचारियों के साथ गालीगलौच व मारपीट की तथा काउंटर पर रखी शराब की बोतलों को तोड़ दिया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 427, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।