काशीपुर। कार में अंग्रेजी शराब की आधा दर्जन पेटी ले जा रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके विरू( मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को सट्टा एवं अवैध शराब के संदर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अभय सिंह एवं क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा द्वारा काशीपुर कोतवाली पुलिस को अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही करने के दिए गए निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी एवं टांडा उज्जैन पुलिस चौकी प्रभारी मनोज जोशी के नेतृत्व में पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध शराब की तस्करी के विरु( अभियान चलाते हुए आदर्श पुत्र रवि गुरुंग निवासी वैशाली कॉलोनी थाना आईटीआई को स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूके-18 के-9877 में रखी मैकडवल्स नंबर-1 की चार पेटी, ओल्डमोंक रम और मैकडवल्स थ्री एक्स रम की एक-एक पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर आदर्श के विरु( धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस के मुताबिक आदेश के विरु( अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, टांडा उज्जैन चौकी प्रभारी मनोज जोशी एवं कांस्टेबल दिनेश त्यागी जगत सिंह व सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।