अंकिता के हत्यारे को फांसी देने की मांग

Spread the love



-धर्मयात्रा महासंघ ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

काशीपुर। झारखण्ड की बिटिया अंकिता की नृशंस हत्या के आरोपी को फांसी दिये जाने की मांग करते हुए धर्मयात्रा महासंघ ने राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया कि झारखण्ड के नगर दुम्का में छात्रा अंकिता की एक बहशी मनचले शाहरूख द्वारा पेट्रोल डालकर हत्या करने के मामले से सम्पूर्ण मानवता कराह उठी है। नाबालिग छात्रा की हत्या ने सभी देश वासियों को शर्मसार किया है। घटना के सम्बन्ध में झारखण्ड पुलिस की कारगुजारी भी संदेह के घेरे में है। एक नाबालिग लड़की को बालिग दिखाना और मामले के तथ्यों में भारी उलट फेर करके आरोपी को गिरफ्तार न करना, झारखण्ड पुलिस के दोषपूर्ण रवैये को दर्शाता है। धर्मयात्रा महासंघ महानगर काशीपुर तथा अन्य हिन्दूवादी संगठनों के अनेकों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि इस अमानवीय कृत्य का संज्ञान लेते हुए आरोपी शाहरूख को फांसी की सजा दी जायेे। साथ ही झारखण्ड पुलिस के दोषी अधिकारियों के विरू( नियमानुसार कार्य न करने के कारण उनके विरू( भी कानूनी कार्यवाही की जाये। ज्ञापन सौंपने वालों में कृष्ण कुमार अग्रवालए एडवोकेट, डॉ. महेश अग्निहोत्री, क्षितिज अग्रवाल, वीरेन्द्र कुमार चौहान एडवोकेट, विपिन कुमार अग्रवाल, संजय कुमार शर्मा, गुरविंदर सिंह चण्डोक, धर्मेन्द्र तुली एडवोकेट, सौरभ चतुर्वेदी, मोनू शर्मा, एलके शाह एडवोेकेट, ओम प्रकाश अरोरा, नितिन शर्मा, केवल कुमार शर्मा आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello