होली के त्यौहार व शबे बरात को लेकर अमन कमेटी की बैठक सौहार्द से मिलजुल कर मनाएं त्यौहार

Spread the love


अनिल शर्मा
मुरादाबाद / ठाकुरद्वारा
शब ए बरात व होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कोतवाली में अमन कमेटी की बैठक हुई। जिसमें नगर व देहात क्षेत्र के संभ्रांत लोगों को बुलाया गया। पटाखा छोड़ने वाली बाइक चालको की खैर नही । पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि त्यौहार परंपरागत तरीके से ही मनाएं ,लेकिन जिस परंपरा से आम जन को परेशानी होती है l वहा शासनादेश का पालन करते हुए ही त्योहार मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अनुमति के बिना कोई आयोजन नही किया जायेगा। उपजिलाधिकारी अजय कुमार गौतम ने कहा कि त्योहार भाई चारे के साथ मनाएं ।
हाजी मुख्तयार सैफी ने रंगों के त्यौहार में शांति के लिए सहयोग की अपील की। सुरजननगर के प्रधान वीर सिंह ने होली को हुड़दंग के साथ न मनाए। व्यापार मंडल नगराध्यक्ष संजीव सिंघल ने कहा कि त्यौहार पर शराब पीने से एहतियात रखे। शरीफनगर के पूर्व प्रधान एम0इल्यास ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि त्यौहार मानव जीवन में खुशियां लेकर आते हैं I खुशी बांटने से खुशियां बढ़ती है। उन्होंने त्यौहार के मौके पर भरपूर लाइट मुहैया कराने की मांग की। पूर्व जेल विजिटर अबरार सेफी ने कहा कि देश की हिफाजत करना मुसलमानों का आधा ईमान है । शिवेंद्र गुप्ता ने ठाकुरद्वारा की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने पर जोर दिया। मीटिंग में उपजिलाधिकारी , पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर व कोतवाली प्रभारी, सुरजननगर चौकी प्रभारी , भाजपा विधानसभा प्रभारी गौरव चौहान, व्यापार मंडल नगराध्यक्ष संजीव सिंघल, पंकज गुप्ता, राकेश दानव , मुकेश चंद, आदि ने विचार रखे। संचालन हास्य कवि शरीफ भारती ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello