काशीपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर तीव्र गति से आ रही एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फायर बिग्रेड को सूचना मिली कि एनएच-74 पर परमानन्दपुर के पास एक कार में आग लग गई है। मौके पर पहुँची टीम ने जाकर आग पर काबू पाया तब तक आग से कार पूरी तरह जल चुकी थी। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नही हुई।