काशीपुर । आर्य समाज का स्थापना दिवस मोहल्ला लाहोरियान स्थित श्री आर्य समाज मंदिर में वैदिक यज्ञ, भजन, उपदेश, संध्या आदि के साथ बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। आर्य समाज के मंत्री एडवोकेट मयंक कुमार गुप्ता ने बताया कि आर्य समाज स्थापना दिवस चैत्र प्रतिपदा शुक्ल नवसंवत्सर 2080 पर बुधवार को श्री आर्य समाज मंदिर के दयानंद सरस्वती भवन के पंडित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया स्मृति हाल में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ यज्ञ से हुआ, यज्ञ के मुख्य यजमान आर्य समाज के मंत्री एडवोकेट मयंक कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनुराग सारस्वत एवं संजय अग्रवाल सपत्नी रहे। जबकि यज्ञ को अपनी ओजस्वी वाणी से स्वामी वेदानंद सरस्वती जी एवं स्वामी देव मुनि जी द्वारा संपन्न कराया गया। तत्पश्चात भजन, उपदेश, संध्या आदि का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जिसकी शुरुआत श्रीमती निर्मला गुप्ता द्वारा सुंदर भजन से की गई। श्रीमती कमलेश शर्मा एवं आर्य समाज सुभाष नगर के प्रधान टेकचंद और विशेष रूप से बाजपुर से पधारे प्रसि( भजन गायक वेद शर्मा ने अपने भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। महापौर ऊषा चैधरी ने कहा कि आर्य समाज एक ऐसा समाज है जिसने विश्व में समाज सुधार के संैकड़ों कार्य किए हैं। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ सदस्य विजय शर्मा द्वार संध्या वंदन के साथ किया गया। इस अवसर पर आर्य कन्या इंटर काॅलेज की अध्यक्षा श्रीमती विमला गुड़िया, प्रधान सत्य प्रकाश अग्रवाल, शशि गुप्ता, कुमकुम राजपूत, सुशील गुडिया, राजीव घई, संजय चतुर्वेदी, अनुपम शर्मा, चक्रेश जैन, हरीश कुमार सिंह, संजय शर्मा, राकेश गुप्ता, महेंद्र लोहिया, विजय शर्मा, प्रेम प्रकाश गुप्ता, विनोद मेहरोत्रा, संदीप सहगल, मनोज कौशिक, गौरव गुप्ता, विकल्प गुड़िया, सूर्यप्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।