काशीपुर। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत के पंज प्यारे से संबंधित बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी में उबाल है। बयान से नाराज भाजपा युवा मोर्चा ने हरीश रावत का पुतला फूंककर नारेबाजी की। आज बड़ी संख्या में भाजपाई महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए। भाजपाइयों ने पुतला फूंककर विरोध जताया। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सर्वजीत सिंह ने कहा कि पंच प्यारे के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी से समाज की भावनाएंआहत हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा पंजाब के कांग्रेसी नेताओंकी तुलना सिख समाज के पंच प्यारों से कर उनका अपमान किया गया। इस मौके पर जिला महामंत्री प्रशांत पंडित, रवि पाल, गुरविंदर सिंह चंडोक, विनीत चौधरी, बिट्टू राणा, कमल हुंडा, संचित मिश्रा, रवि प्रजापति, अंकित शर्मा, मनोज मनराल, राहुल खन्ना, विनीत कुमार, आकाश कांबोज, अभिषेक होंडा, आशु सैनी, विकास पाल आदि थे।