हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

अनिल शर्मा
ठाकुरद्वारा ( मुरादाबाद )
ब्लॉक संसाधन केंद्र, पर हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का आयोजन किया गया
खंड शिक्षा अधिकारी गिरिराज सिंह में मुख्य अतिथि के रूप में एस0आर0जी0 सचिन शुक्ला , विशिष्ट अतिथि सी0डी0पी0ओ0 अनिता द्वारा माँ सरस्वती के चरणों मे दीप प्रज्जवलित और पुष्पर्पण कर किया गया।

कार्यक्रम में मोनिका गहलौत स0अ0, रजनी मिश्रा प्र0अ0 एवं नीतू, शिक्षामित्र और शिक्षक राकेश सिंह प्र0अ0द्वारा छात्र छात्राओं से विभिन्न गतिविधियां कराकर पूर्व प्राथमिक शिक्षा से लेकर प्राथमिक शिक्षा तक के महत्व पर प्रकाश डाला गया ।कार्यक्रम में सी0डी0पी0ओ0 अनिता द्वारा आंगनवाड़ी को प्राथमिक शिक्षा के साथ जोड़ने पर आंगनवाड़ी के कार्यों को सविस्तार बताया गया ।
ए0आर0पी पीयूष कुमार प्रशांत ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के लिए शिक्षकों के साथ-साथ आंगनवाड़ी के महत्व और हर छात्र की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किस प्रकार दोनों को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता पर चर्चा की।
एस0आर0जी0 सचिन शुक्ला द्वारा निपुण भारत के विषय में विस्तार पूर्व चर्चा की गई तथा छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास और बुनियादी शिक्षा के कौशलों हेतु विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई गई।कार्यक्रम का कुशल संचालन सोनिया चौहान और अरुण कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। करनावाला खालसा के ग्राम प्रधान सूरज सिंह को कायाकल्प कार्य हेतु, नवनीत शर्मा शिक्षक संकुल/प्रधानाध्यापक को स्कूल रेडिनेस हेतु, मिथिलेश कुमारी को उत्कृष्ट आंगनवाडी कार्यकत्री हेतु तथा रामपुर बलभद्र के अभिभावक नरेश कुमार को उत्कृष्ट अभिभावक हेतु पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में जिला स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रकार के खेल गतिविधियों में ब्लॉक ठाकुरद्वारा के विजेता छात्र-छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया । बैठक में ए0आर0पी0 श्री योगराज सिंह, नवनीत बिश्नोई, शिक्षक संकुल ,अरुण कुमार, राजपाल सिंह , अवधेश कुमार, विवेक कुमार , सुमित कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello