स्टेशनों में थूकना अब पड़ेगा महंगा

Spread the love


 जबलपुर। अब रेलवे स्टेशनों में थूकना महंगा पड़ सकता है. स्टेशनों में गंदगी पैहृलाने वालों के खिलाफ रेलवे ने सख्त रुख अपनाते हुये जुर्माने की राशी बढ़ा दी है.  जबलपुर मण्डल के किसी भी स्टेशन पर जहां थूकने अथवा गंदगी फैलाने पर १०० रुपये जुर्माना वसूल किया जाता था वहीं अब इसे बढ़ाकर २०० से ५०० रुपये तक कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा ३ नवम्बर को एक सर्कुलर जारी कर जबलपुर मंडल के किसी भी स्टेशन पर यदि कोई यात्री या कोई अन्य व्यक्ति साफ सफाई को प्रभावित कर गंदगी फैलाता हुआ नजर आएगा तो उस पर सूक्ष्म कार्रवाई के तहत दो सौ रुपये तथा बड़ी कार्रवाई के तहत ५००ध्-रुपये तक का स्पॉट जुर्माना वसूल किया जाएगा। बताया जाता है कि स्टेशन की सफाई व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए वाणिज्य अधिकारियोंतथा रेल सुरक्षा बल को सूचना दे दी गई है। सूत्रों की मानें तो रेलवे स्टॉप ने गंदगी फैलाने तथा जहां तहां थूकने वालों कोपकड़ा भी शुरू कर दिया है। स्टेशन के उद्घोषणा कक्ष के माध्यम से भी यात्रियों  को गंदगी करने पर लगाये जाने वाले जुर्माने के संदर्भ में जानकारी दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello