सूर्या फाउंडेशन ने किया सब्जी के बीज का निःशुल्क वितरण

Spread the love



काशीपुर। सूर्या फाउंडेशन आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत घर-घर पोषण वाटिका अभियान के तहत लालपुर और भरतपुर  गांव के 200 परिवारों में 6 प्रकार की सब्जियों का बीज वितरण किया गया। जिसमें लौकी, चौलाई, भिंडी, गाजर, मूली और पालक जैसी सब्जियां उपलब्ध हैं।
बीज वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सूर्या रोशनी काशीपुर के एचआर वरिष्ठ प्रबंधक संजीव कुमार, भरतपुर कलेक्टर के अध्यक्ष श्रीमती संध्या चौबे जी, सूर्या फाउंडेशन से अजय कृष्ण और जिला विधिक से रणधीर सिंह सैनी एवं क्षेत्र प्रमुख नीतीश कुमार द्वारा भारत माता चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। अलग-अलग गांव से 300 महिला एवं पुरुषो को बीज वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजीव कुमार ने बताया कि बीज को जैविक तरीके से प्रयोग में लाएं जिसमें परिवार को शु( सब्जी मिले। वहीं सूर्या फाउंडेशन से अजय ने बताया कि घर घर पोषण वाटिका अभियान के तहत आप सभी को बीज दिए जा रहे हैं। अपने घर के पास खाली जमीन में लगाना है अपने घर में किए गए पानी का पोषण वाटिका में आप प्रयोग कर सकते हैं इस मौके पर फील्ड सेवा प्रमुख भरत, सुनील, यूथ क्लब के शिक्षक प्रशांत संस्कार केंद्र के शिक्षक अवनीश व अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello