सी.पी. राधाकृष्णन ने ली भारत के 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ

नई दिल्ली।भारत को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। वरिष्ठ भाजपा नेता **चंद्रपुरम पोन्नुसामी (सी.पी.) राधाकृष्णन ने शुक्रवार, 12 सितंबर 2025 को राष्ट्रपति भवन में देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और विपक्षी नेताओं ने भी हिस्सा लिया।
9 सितंबर को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में सी.पी. राधाकृष्णन ने 452 मतों से जीत दर्ज की थी। उनके प्रतिद्वंदी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 मत प्राप्त हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राधाकृष्णन को बधाई देते हुए कहा कि *“उनका अनुभव और सरल स्वभाव इस उच्च constitutional पद की गरिमा को और बढ़ाएगा। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई अन्य नेताओं ने भी उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
सी.पी. राधाकृष्णन तमिलनाडु से आते हैं और राजनीति में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं। वे सांसद और संगठन में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं।