सीढीया चढने के लिये रैलिंग में दुपट्टा बांधकर फंदा लगा रही थी महिला, पैर फिसलने से लग गई फांसी, मौत

Spread the love


भोपाल। राजधानी के श्यामला हिल्स थाना इलाके मे सीढियां एक मानसिक रोगी महला की अचानक गले मे फंदा कसने से मौत हो गई। बताया गया है कि महिला सीढीया चढने के लिये सर्पोट के लिए रैलिग मे बांधने के लिये अपने गले मे दुपटटे का फंदा बनाकर उपर नीचे हो रही थी। अचानक ही उसका पैर फिसल गया ओर वो नीचे की तरफ चली गई, जिससे गले मे फंदा कसने से उसकी जान चली गई। घटना स्थल मृतका का मायका बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने उसे इलाज के लिए अपने पास रखा हुआ था। हादसे मे पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरु कर दी है। श्यामला हिल्स थाना पुलिस के अनुसार शाइस्ता परवीन पति यूसुफ अली (42) निवासी शारदा नगर नारीयलखेड़ा गृहणी थी। उनके दो बच्चे हैं, और पति प्रायवेट काम करता है। श्यामला हिल्स इलाके के अहाता रुस्तम खां में उसका मायका है। बताया गया है कि बीते 6 माह से महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं चल रहा था, जिसके कारण वो अजीब हरकतें करती थी। उसकी बीमारी को देखते हुए मायके वालों ने उसके इलाज के लिये अपने पास बुला लिया था, ओर पास में उसका झाड़-फूक के जरिए परिजन इलाज करा रहे थे। बीती दोपहर करीब तीन बजे महिला खाना खाने के बाद महिला छत की तरफ गई थी। छत की ओर जाते समय उसने अपने दुपट्टे का फंदा बनाया जिसे गले में लपेट लिया। दूसरा सिरा उसने रेलिंग से बांधा और उपर नीचे होने लगी। इससे पहले कि परिवार के किसी सदस्य की नजर उसपर पडती महिला फिसलकर नीचे की तरफ गई, जिससे महिला का गला कस गया। जब तक परिजनों ने फंदा काटा वो बेसुध हो चुकी थी। तत्काल ही उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली जानकारी पर पहुची पुलिस आगे की जॉच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hello