काशीपुर। मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने बुधवार को काशीपुर में तीन करोड़ सात लाख रुपए की लागत से बन रहे विकास खण्ड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता आरडब्ल्यूडी मदन मोहन को निर्माण कार्य समयब(ता व गुणवत्ता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिल्डिंग के चारों तरफ बाउंड्रीवाल बनाने, खाली मैदान को पार्क के रूप में विकसित करने एवं सौंदर्यकरण करने के भी निर्देश सहायक अभियंता को दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता ने बताया कि 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा मार्च माह के प्रथम सप्ताह तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील, जिला पंचायतीराज अधिकारी आरसी त्रिपाठी, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल आदि उपस्थित थे।