काशीपुर। नगर के मौ0 बांसफोड़ान लक्ष्मीपुर पट्टी चौराहा के पास एक मकान में बारात के कार्यकम में खाना बना रहे हलवाई के सिलेण्डर में अचानक आग लग गई सिलेण्डर में आग लगने के कारण वहां आये लोेगों में भगदड मच गई लोगों ने पानी व रेत डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहां आये कुछ लोगों द्वारा पुलिस व फायरबिग्रेड को सूचना दे दी है।