जसपुर। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसपुर में अशोका लिलैण्ड द्वारा निर्मित 200 एल पी एम आक्सीजन प्लांट का जिलाधिकारी रंजना राजगुरू व क्षेत्रीय विधायक आदेश चोहान, पूर्व विधायक डॉ शैलेंद्र मोहन सिंघल तथा एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारम्भ किया ।
जिला अधिकारी रंजना राजगुरु ने कहा कि जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सीएसआर के अन्तर्गत आक्सीजन प्लांट का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस कार्य के लिये उन्होने औद्योगिक संस्थानों का आभार जताया। इस दौरान विधायक आदेश चोहान पूर्व विधायक डाक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल, एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने भी। जिला प्रशासन व अशोका लिलैण्ड का आभार जताते हुए कहा कि जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को आक्सीजन प्लांट आज जो मिला वो क्षेत्रीय जनता के लिए अत्यधिक लाभप्रद होगी। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर डीएस पंचपाल, सडीएम सीमा विश्वकर्मा , यार पूनम पंत, सुधीर विश्नोई, तरुण गहलोत , सुधीर विश्नोई, अशोका लीलैंड कंपनी के डीके सिंह , अनमोल सिंह ग्रेवाल , सुनील पटवाल , विद्या तिवारी और डॉक्टर आशु सिंघल , डॉ नरेश , डॉ नेहा चौहान आदि मौजूद रहे ।